by Ganesh_Kandpal
July 11, 2023, 11:48 a.m.
[
596 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल में लगातार हो रही बारिश से नैना पीक की पहाड़ियों से आजकल रोज़ाना पत्थर व चट्टान सड़क पर गिर रहे है ।सड़क के नीचे हंसनिवास ,मेलरोज कम्पाउण्ड.बलरामपुर , सैनिक स्कूल ,ओकपार्क व शेरवानी आबादीक्षेत्र है पत्थर गिरने से यहां के लोग दहशत में हैं । नैना पीक के नीचे वाले क्षेत्र मे पत्थर व मिट्टी को रोकने के लिए 1987 मे पत्थर की दीवाल का निर्माण किया गया था व उसी क्षेत्र मे पत्थर को रोकने के लिए बडे -बडे गडडे बने थे जो मिट्टी पत्थर से भर चुके है व दिवाले टूट चुकी है जिनके पत्थर वंहा से गायब हो चुके है । समाजसेवी भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वह लोकनिर्माण., वन विभाग व सिचाई विभाग के आला विभागों के अधिकारियों को कई बार मौखिक व लिखित रूप से अवगत करा चुके है को लेकिन अभी तक किसी ने भी यहाँ की समस्या का समाधान. नही किया है ।बरसात के समय पहाड़ी से बडे बोल्डर व मिट्टी चट्टान खिसकर आ रहे है जिससे क्षेत्रवासियों मे भय का माहोल है उन्होने आला विभागों से संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि समस्या का समाधान कर इस क्षेत्र मे दीवालो ,नालियों व गड्ढों का रखरखाव किया जाऐ जिससे इन क्षेत्रो के निवासियों को कोई खतरा न हो
हल्द्वानी से नैनीताल की तरफ आ रहे पर्यटकों की कार ताकुला के पास अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई। गनीमत रही कि इस दौरान कार खाई में नहीं गिरी वरना एक ब…
खबर पढ़ेंनैनीताल। जिलाधिकारी वंदना ने सोमवार को जिला कार्यालय नैनीताल में नैनीताल जनपद के अन्तर्गत स्वीकृत रानीबाग- नैनीताल रोप-वे परियोजना के सम्बन्ध मे सम्बन्धित का…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.