by Ganesh_Kandpal
Jan. 22, 2024, 7:15 p.m.
[
356 |
0
|
0
]
<<See All News
खटीमा के किलपुरा रेंज के जंगल में चचरे भाई के साथ जानवरों के लिए पत्ते काटने गए एक वन गुर्जर को हाथी ने मार डाला। इस घटना से आसपास के गावों में दहशत फैल गई। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वन गुर्जर की मौत पत्ते काटते समय पेड़ से गिरकर हुई है।
बिरिया मझोला गांव के पास रहने वाला वन गुर्जर मोहम्मद सुलेमान (50) पुत्र सद्दीक रविवार शाम को अपने चचरे भाई रऊफ के साथ किलपुरा रेंज के जंगल में जानवरों के लिए पत्ते काटने गया था। परिजनों ने बताया कि रऊफ पेड़ में चढ़कर पत्ते काट रहा था। सुलेमान जमीन पर पत्ते समेट रहा था। तभी सामने से आए हाथी ने उसे पटककर मार डाला। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आसपास मुआयना करने पर न तो
हाथी के पंजे के निशान मिले और न ही हाथी के हमले के निशान ।
वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि ऐसा मालूम पड़ रहा है कि सुलेमान की
मौत पेड़ से गिरकर हुई है। आज सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम
करवाया गया। परिजनों ने बताया कि पेड़ पर पत्ते रऊफ काट कर रहा
था। ऐसे में सुलेमान के पेड़ के गिरकर मरने का सवाल भी पैदा नहीं
होता। उन्होंने मुआवजे मांग की।
हल्द्वानी सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की बैठक लेते हुये आयुक्त/अध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण दीपक रावत ने कहा कि प्राधिकरण…
खबर पढ़ेंदेशवासियों का 500 साल पुराना इंतजार खत्म हो गया है. अयोध्या में रामलला नए मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रीरामजन्मभूमि गर्भगृह के भ…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.