by Ganesh_Kandpal
May 21, 2023, 1:46 p.m.
[
141 |
0
|
0
]
<<See All News
रोटरी क्लब , नैनीताल के सौजन्य से ग्लोबल ग्रांट द्वारा प्रदत्त एक्स्रे मशीन , ओपथोलमि यंत्र ,आँखों की जाँच की सभी मशीनें , फ्यसीयो की सभी मशीनें एवं एक एम्बुलेंस मेहरगांव स्थित इन्दरशील हास्पिटल को रोटरी द्वारा प्रदान किये गए हैं .इन्द्रशील हॉस्पिटल का उद्घाटन समारोह दिनांक 22मई को मेहरागाँव स्तिथ इंदरशील हॉस्पिटल परिसर में 12.बजे दोपहर को आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर रोटरी मंडल 3110 के मंडल अध्यक्ष रो. पवन अग्रवाल मुख्य अतिथि , एम ल ए श्रीमती सरिता आर्या विशेष अतिथि रहेंगे ।
इस हॉस्पिटल की स्थापना का मुख्य उद्देश विशेषतः आस - पास से आने वाले मरीज़ों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं का लाभ पहुँचाना है । यहाँ मात्र 20 रुपय की पर्ची बनवाने पर मरीज़ों का इलाज किया जाता है और निहशुल्क दवाई भी दी जाती है ।रोटरी क्लब नैनीताल और इन्द्रशील हॉस्पिटल के सोजन्य से मेहरा गाँव और आस - पास के रहने वाले निवासियों को प्राथमिक उपचार के लिए अब कहीं दूर जाने के बजाय इसी हास्पिटल में इलाज किया जा सकेगा ।
हल्द्वानी। हल्द्वानी में सिंचाई विभाग के बाबू से रंगदारी मांगने के मामले में हल्द्वानी पुलिस ने दो पत्रकार व एक चालक को गिरफ्तार किया है जबकि एक महिला फरार च…
खबर पढ़ेंभाजपा नेता व पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने बेटी की शादी के समस्त आयोजन स्थगित किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बेटी की विदाई भावुक क्षण होता है।…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.