by Ganesh_Kandpal
Nov. 7, 2022, 8:28 p.m.
[
215 |
0
|
1
]
<<See All News
नैनीताल रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा नैनीताल की प्रसिद्ध मालरोड में स्थानीय लोगो और पर्यटकों की सुविधा हेतु 11 बेंच मंगवाई गयी जो राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रोटरी क्लब द्वारा नगर पालिका नैनीताल को सौंपी जाएगी। रोटरी क्लब के सुमित खन्ना ने बताया कि मालरोड में रोटरी क्लब द्वारा 11 बेंच लगवाई जा रही है जो राज्य स्थापना दिवस के मौके पर क्लब की ओर पालिका को सौंपी जाएगी। ये बेंच नैनीताल के बुजुर्गों , महिलाओं, और पर्यटकों के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगी। यहां जो पुरानी बेंच लगी थी उनमें से ज़्यादातर बेंच खराब हो चुकी है। हमारा प्रयास है कि नई बेंच मॉलरोड में ऐसी जगह पर भी लगे जहाँ अवैध पार्किंग बन चुकी है ताकि मॉलरोड से अतिक्रमण हट सकें साथ ही जगह का सही उपयोग हो सके।
उन्होंने ये भी कहा कि रोटरी क्लब सेवा का क्लब है जो समय समय पर जनहित में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य सुविधाओं, इत्यादि को लेकर हमेशा कार्य करता रहा है और आगे भविष्य में भी जनहित में रोटरी क्लब इसी तरह अपनी सहभागिता दिखाता रहेगा। इससे पहले भी रोटरी क्लब द्वारा मालरोड के किनारेस्थित कैनेडी पार्क में ओपन जिम की सौगात नैनीताल वासियों को
दी थी जहां अब हर सुबह शाम लोगो का जमावड़ा लगा रहता है,
लोग व्यायाम के प्रति जागरूक भी हो रहे है। इसी पार्क के पास
रोटरी क्लब द्वारा सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। रोटरी क्लब ने
भवाली स्थित फरसौली में जनहित में एक नई डिस्पेंसरी भी खोली है
जहां उचित स्वास्थ्य परामर्श दिया जाता है। इसके अलावा रोटरी
क्लब द्वारा जिला मुख्यालय के समीप सातताल में डेढ़ करोड़ की
लागत से हॉस्पिटल भी बनाया जा रहा है ।
नैनीताल मल्लीताल किलबरी रोड हंस निवास में सड़क किनारे खड़ी एक कार के शीशे अराजक तत्वों ने फिर तोड़ दिए | इसके अलावा सैनिक स्कूल के पास खड़ी कार के शीशे भी त…
खबर पढ़ेंनैनीताल। आज नगर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा की 15 सदस्यीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सभा भवन में देवेंद्र लाल साह की अध्यक्षता में हुई। बैठक क…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.