by Ganesh_Kandpal
Dec. 26, 2022, 8:54 a.m.
[
264 |
0
|
1
]
<<See All News
रामनगर। दोस्तों के साथ शनिवार शाम घूमने गए नफीस को बाघ उठा ले गया था। युवक का शव रविवार को धुलवा बीट के पास झाड़ियों में मिला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार स्कूटी से खताड़ी निवासी नफीस अपने पड़ोसी दोस्त मो. शमी और इंदिरा कॉलोनी निवासी रवि नेगी के साथ मोहान क्षेत्र में घूमने गया था। बताया कि तीनों धनगढ़ी गेट के पास पनोद नाले में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी बीच जंगल से आए एक बाघ ने नफीस पर हमला बोला और जबड़े में दबाकर उसे जंगल में ले गया। घटना की जानकारी पर वन कर्मियों की टीम ने रात में सर्च अभियान चलाया। देर रात तक सर्च अभियान चलाया गया। युवक तो नहीं मिला पर उसका मोबाइल और पैंट जंगल में मिले।
रविवार सुबह वन विभाग ने फिर अभियान चलाया और धुलवा बीट के पास नफीस का शव लहूलुहान हाल में झाड़ियों से बरामद हुआ। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि युवक का रविवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बाध गर्जिया से लेकर मोहान तक बाघ हमलावर हो रहा है और लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क के सर्पदुली रेंज के रेंजर बिंदरपाल ने बताया कि रविवार दोपहर पनोद नाले पर काशीपुर के दो युवक छत्रपाल सिंह और सुरेश क्रिसमस पार्टी मनाने आए थे और कार खड़ी करके गाने बजाते हुए डांस कर रहे थे। गश्त कर रही वन कर्मियों ने टीम ने दोनों पर पांच हजार जुर्माना लगाया। दोनों युवक बीयर भी पी रहे थे जहां शनिवार को बाघ ने युवक को अपना शिकार बनाया था।
घटना के बाद विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। वन विभाग के कार्बेट टाइगर रिजर्व और रामनगर वन प्रभाग ने पशु चिकित्सा अधिकारियों डॉ. दुष्यंत शर्मा, डॉ.हिमांशु पांगती, डॉ. आयुष उनियाल के नेतृत्व में अलग-अलग तीन टीमें गठित कर बाघ प्रभावित क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।
हल्द्वानी 26 दिसम्बर नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा हल्द्वानी की रेलवे की भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को 1 सप्ताह के भीतर हटाए जाने के आदेश देने के बाद आज प्रशासन …
खबर पढ़ेंनेपाल की सियासत में रविवार को नाटकीय मोड़ आ गया। यहां सत्तारूढ़ गठबंधन को उस वक्त पर करारा झटका लगा, जब प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.