by Ganesh_Kandpal
July 20, 2022, 6:07 p.m.
[
298 |
0
|
1
]
<<See All News
श्री नंदा देवी महोत्सव 2022 जिसे इस वर्ष 1 सितंबर से 7 सितंबर तक श्री राम सेवक सभा नैनीताल द्वारा आयोजित किया जाएगा । महोत्सव के 120 वे वर्ष में सभा की समिति द्वारा कदली वृक्ष का चयन किया गया है।इस वर्ष ज्योलिकोट देवी मंदिर से नारायण सिंह बरगली के निवास से दो कदली वृक्ष 2 सितंबर को नगर भ्रमण के बाद मां नयना देवी मंदिर लाया जाएगा। दो सितंबर को ज्योलिकोट में 21 फलदार पौधे भी रोपित किए जायेंगे जिसे यशपाल रावत द्वारा 1991 से 21पौधे प्रदान किए जाते रहे है।
श्री रामसेवक सभा के तरफ से कदली चयन में अध्यक्ष मनोज साह ,भुवन बिष्ट ,बिमल चौधरी ,राजेंद्र बजेठा ,हीरा सिंह ,सानू साह तथा ज्योलिकोट मंदिर समिति की तरफ से पूरन कांडपाल विनय गुरुरानी नंदन सिंह बोरा श्याम सिंह बरगली गणेश साह ,कुंदन लाल वर्मा शामिल रहे । महोत्सव में लोक पारंपरिक कलाकारों द्वारा कदली से मूर्ति निर्माण किया जाएगा।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बुधवार को नैनीताल कलेक्ट्रेट स्थित खनन ऑफिस के खनन पटल पर छापेमारी की, छापेमारी के दौरान कुमाऊँ कमिश्नर को काफी खामियां मिली, …
खबर पढ़ेंदेहरादून। ऑल वेदर रोड के तहत हो रहे निर्माण कार्य के दौरान ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग 56 पर नरकोटा के पास बन रहा देहरादून। ऑल वेदर रोड के तहत हो रहे निर्माण…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.