दो कारों की आपस में भिड़ंत, टैक्सी चालक की मौत

by Ganesh_Kandpal

April 2, 2023, 7:16 p.m. [ 292 | 0 | 1 ]
<<See All News



खटीमा । उत्तराखंड के खटीमा में सितारगंज रोड पर पहेनिया टोल प्लाजा के पास दो कारों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में टैक्सी चालक की मौत हो गई। वहीं, 11 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को रमनगरा माधोटांडा पीलीभीत से महिंद्रा क्रूजर टैक्सी वाहन संख्या यूके 06 टीए / . 4841 का चालक सवारी लेकर रुद्रपुर जा रहा था। इसी बीच सुबह करीब साढ़े नौ बजे पहेनिया टोल प्लाजा के पास नानकमत्ता की ओर से आ रही कार आई 20 संख्या यूके 06 एडी / 2481 से क्रूजर वाहन की आमने सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद सवारियों से भरी कार सड़क पर पलट गई। कार के पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चीखें सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और यात्रियों को कार से बाहर निकाला। हादसे में टैक्सी वाहन के चालक पंजाबी कालोनी वार्ड 10 किच्छा निवासी राजीव सक्सेना 46 पुत्र ज्योति स्वरूप सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई। टैक्सी में सवार नौ लोग व आई 20 में सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को टोल प्लाजा की एंबुलेंस और 108 एंबुलेंस की मदद से पुलिस ने उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू किया। पुलिस ने मृतक टैक्सी चालक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया और किच्छा परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को किच्छा लेकर चले गए। मृतक अपने पीछे पत्नी किरन पुत्र राहुल व अभिषेक तथा पुत्री पलक को रोता बिलखता छोड़ गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर क्रेन के माध्यम से कोतवाली में खड़ा करा दिया। बताया जा रहा है कि हादसे में गंभीर घायल बरेली निवासी आई 20 कार चालक रविंद्र कुमार अपनी पुत्री अर्शिया आनंद को खटीमा छोड़ने आ रहा था। अर्शिया यहां एक स्कूल में पढ़ती थी जो स्कूल की छुट्टी होने पर घर गई थी।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

श्री हनुमान गढ़ी नैनीताल दल ने किया सुंदरकांड,हनुमान चालीसा …

आज श्री राम सेवक सभा में श्री हनुमान गढ़ी नैनीताल दल द्वारा सुंदरकांड ,हनुमान चालीसा सहित ,भजन प्रस्तुत किए गए ।भक्ति पूर्ण भाव माहोल में सभी लोग राम म…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

नैनीताल की प्रियंका को वनस्थली विद्यापीठ में मास्टर ऑफ़ आर्ट्स(अं…

नैनीताल निवासी प्रियंका भट को वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान में मास्टर ऑफ़ आर्ट्स( अंग्रेज़ी) में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आज आयोजित दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से…

खबर पढ़ें