by Ganesh_Kandpal
Oct. 18, 2022, 2:08 p.m.
[
250 |
0
|
1
]
<<See All News
केदारनाथ में हेलिकॉप्टर हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इसमें एक पायलट और 6 पैसेंजर शामिल हैं. ये हेलिकॉप्टर केदारनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर गुप्तकाशी की ओर जा रही थी. तभी केदारनाथ धाम से 2 किलोमीटर की दूरी पर गरूड़चट्टी के पास खराब मौसम की वजह से ये हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया हादसा ख़राब मौसम की वजह से हुआ है, पहले हेलिकॉप्टर किसी स्थान पर टकरा गई फिर इसमें ब्लास्ट हो गया. क्रैश बेहद ही खतरनाक था. हेलिकॉप्टर के गिरते ही इंजन धधक उठा और हेलिकॉप्टर में ब्लास्ट हो गया. इस वजह से हेलिकॉप्टर में बैठे लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तस्वीरों में जो मलबा दिखा है वो बेहद डरावना है.
गरूड़चट्टी के पास एक पहाड़ीनुमा मैदान में डेड बॉडीज के चिथड़े पड़े हुए दिख रहे है. हादसे के वक्त घटनास्थल पर घने बादल छाए थे और जबरदस्त कोहरा था वहां ओले भी गिर रहे थे. इस बीच सबसे पहले हेलिकॉप्टर की आग को बुझाया गया है. प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बता दें कि हेलिकॉप्टर को केदारनाथ जाने में कई बार दो संकरी घाटियों से होकर गुजरना पड़ता है.
व्यापार मन्डल मन्डल के पदाधिकारियों ने आज पुलिस अधीक्षक नैनीताल और अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को पत्र सौंपा उन्होंने कहा कि दीपावली एवं लगे हुए समस्त पर्वो…
खबर पढ़ेंदेहरादून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा उधमसिंहनगर के काशीपुर में खनन कारोबारी की हत्या, डोईवाला में हुई डकैती एवं हरिद्वार जिले में पुलिसक…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.