भव्य होगा नन्दा देवी महोत्सव,आकर्षण का केंद्र होगी पहली बार आयोजित पहाड़ी गीतों की प्रतियोगिता

by Ganesh_Kandpal

Aug. 27, 2022, 8:19 p.m. [ 304 | 0 | 1 ]
<<See All News



नैनीताल। मां नन्दा देवी महोत्सव की आयोजक संस्था राम सेवक सभा द्वारा नगर के मल्लीताल स्थित राम सेवक सभा सभागार में महोत्सव के कार्यक्रमों को लेकर प्रेस वार्ता की गई।शनिवार को आयोजित बैठक में राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि कोविड के दो वर्षों इस वर्ष नंदा देवी महोत्सव को बड़े हर्षोल्लास व भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। महोत्सव 1 सितंबर से 7 सितंबर तक आयोजित होगा। सभा द्वारा महोत्सव के प्रवक्ता ललित तिवारी को नियुक्त किया गया है। राम सेवक सभा द्वारा नैनीताल के हर घर में एक झंडा व कैलेंडर दिया जाएगा। मेले के दौरान निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिए मन्दिर में झंडा व केलेंडर की व्यवस्था की गई है। बताया कि महोत्सव में मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट रहेंगे साथ ही इस वर्ष मां नंदा महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे।इस बार ३ तारीख़ को पहली बार पहाड़ी गीत और क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है
जगदीश बवाड़ी ने बताया कि एक सितंबर को महोत्सव का प्रारम्भ होगा। एक सितंबर को राम सेवक सभा प्रांगण में महोत्सव का उद्घाटन होगा जिसके बाद भक्तों का दल कदली वृक्ष लेने के लिए ज्योलिकोट के भल्यूटी को प्रस्थान करेगा। 2 सितंबर को कदली वृक्ष के आगमन पर सूखाताल और तल्लीताल वैष्णो देवी मंदिर में वृक्ष पूजा की जाएगी। वही नगर में शोभा यात्रा के साथ भक्तों द्वारा जुलूस निकाला जाएगा। 3 सितंबर को मूर्ति निर्माण किया जाएगा। 4 सितंबर अष्टमी को ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा व पूजा अर्चना पंच आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। 5 सितंबर को देवी पूजन हवन कन्या पूजन महाभण्डारा डीएसए मैदान में होगा। 6 सितंबर को देवी पूजन सुंदरकांड व नंदा चालीसा पंच आरती प्रसाद के बाद नैनीझील की पूजा की जाएगी। वही 7 सितंबर को मां नंदा सुनंदा शोभा यात्रा ( डोला) के बाद गोल्ज्यू मन्दिर के समीप मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।
बैठक में सभा के अध्यक्ष मनोज साह, जगदीश बवाड़ी, गिरीश जोशी, भुवन बिष्ट, मिथिलेश पांडे,प्रो. ललित तिवारी, मुकेश जोशी , विमल साह, भीम सिंह कार्की, कोषाध्यक्ष विमल साह, राजेश जोशी,आशू बोरा इत्यादि लोग मौजूद रहे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Local

मकड़ी और मक्खी कहानी का सफल मंचन लहरों के राजहंस की भी हुई पु…

नैनीताल। साधारण मनुष्य धन, साधन और शक्ति की प्राप्ति को ही जीवन का उद्देश्य समझते हैं लेकिन इससे ऊपर उठकर सोचने वाले लोग अपना सर्वस्व त्यागकर समाज को नई दिशा …

खबर पढ़ें
Card image cap Mythology

शिरडी साईं मन्दिर के स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़

नैनीताल । मल्लीताल स्थित शिरडी साईं मन्दिर के 23 वें स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी । शनिवार को दिनभर शहर व आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों…

खबर पढ़ें