चंद्रलाल साह स्मृति शताब्दी समारोह १ जून से मनाया जाएगा

by Ganesh_Kandpal

March 28, 2023, 7:12 p.m. [ 336 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल पर्वतारोहन संस्थान में शहर के गणमान्य व्यक्तिओ द्वारा एक आवश्यक बैठक आहुत की गई जिसमें नैनीताल पर्वतारोहन संस्था के संस्थापक स्व चंद्रलाल साह की स्मृति मैं 1जून 2023से 8जून 2023तक स्व चंद्रलाल साह स्मृति शताब्दी समारोह भब्यता पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। ज्ञातब्य है कि समाज सेवी चंद्रलाल साह बहु आयामी वयक्तित्व के धनी थे, वे कुशल पर्वतारोही, पर्यावरण प्रेमी, जनपद नियोजन कमेटी के मानद सदस्य, आतंरिक जिला परिषद के सदस्य, नैनीताल पर्वतारोहन संस्था के संस्थापक, भारत सेवक संघ के संयुक्त संयोजक, स्थानीय निकाय के मानद सदस्य, स्काउट व गाइड के संयोजक सदस्य तथा अनेक सामाजिक संस्थावो से जुरे थे। बिद्यार्थिओं से उनका गहरा लगाव था व उनके समेकित विकास हेतु स्व साह ने पर्वतारोहन, मौन पालन, मूर्ति निर्माण, मोमबत्ती निर्माण हेतु आवश्यक संसाधन व प्रशिक्षयण सुविधाए उपलब्ध कराकर स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया। स्व साह 54 वर्षो तक सी आर एस टी इंटर कॉलेज के प्रबंधक रहे। बैठक मैं निर्णय लिया गया शताब्दी समारोह मैं स्कूली विद्यार्थिओं हेतु भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। साथ ही साथ हिमालयी जैव विविधता पर स्लाइड शो व सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा। शताब्दी समारोह के आयोजक नैनीताल पर्वतारोहन क्लब, सी आर एस टी इंटर कॉलेज व नगरपालिका नैनीताल होंगे। बैठक मैं पद्मश्री अनूप साह, प्रोफसर शेखर पाठक, राजीव लोचन साह, सिद्धार्थ साह, योगेश साह, आलोक साह, राजेश साह, कमलेश चंद्र पांडे, डॉ गौरव भाकुनी, हिमांशु जोशी आदि उपस्थित थे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Education

प्रो ललित तिवारी ने औषधीय पौधो की खेती तथा उपयोगिता पर दिय…

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविधालय निदेशक शोध प्रो ललित तिवारी ने मानव संसाधन केंद्र द्वारा फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम में औषधीय पौधो की खेती तथा उपयोगिता , …

खबर पढ़ें
Card image cap Accident

पूर्णागिरी मेले में आये दो भाई नदी में डूबे,काली नदी किनारे…

टनकपुर। दोस्तों के साथ पूर्णागिरि मेले में आए दो भाई शारदा नदी में डूब गए हैं। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों पूर्णागिरि क्षे…

खबर पढ़ें