by Ganesh_Kandpal
Sept. 11, 2023, 4:46 p.m.
[
303 |
0
|
0
]
<<See All News
आज सेंट जोसेफ कॉलेज में इंटरेक्ट क्लब की स्थापना की गई
जिसमें कॉलेज के 34 विद्यार्थियों ने रोटरी युवा वर्ग इंटरेक्ट की सदस्यता ग्रहण की ।स्थापना समारोह में हल्द्वानी से पधारे इंटरेक्ट क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मुख्य अतिथि रो .अनिल जोशी , रो. मनोज साह , रो. डालाकोटी , रो. परविंदर रौतेला, नैनीताल रोटरी क्लब से अध्यक्ष नरिंद्र लांबा , सह मंडल अध्यक्ष रो. विक्रम स्याल , वेद शाह , पी पी एस आहूजा , जे के शर्मा , जितेंद्र शाह और मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो ने रोटरी क्लब नैनीताल के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की और यह भी बताया कि वो कुछ वर्ष पूर्व स्वयं भी रोटेरियन रह चुके हैं ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रो अनिल जोशी ने बताया कि रोटरी मंडल 3110 में पिछले वर्ष केवल 9 इंटरेक्ट क्लब थे जबकि अब वर्तमान में 40 इंटरेक्ट क्लब की स्थापना हो चुकी है जिसमे से 7 इंटरेक्ट क्लब का गठन किया जा चुका है और एक और इन क्लब की स्थापना दीनक 12 सितंबर को मोहन लाल साह बालिका विद्यालय में किया जाएगा ।
अध्यक्ष नरींदर लांबा ने बताया कि इंटरेक्ट क्लब के सदस्य अनेकों सामाजिक कार्यों में सक्रियता से भागीदारी निभा रहे हैं और भीष्य में इस सभी 8 इंटरेक्ट क्लब के सदस्यों को मिलाकर कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।
इस अवसर पर सेंट जोसेफ कॉलेज के अध्यापक राकेश भट्ट ने 18000/ की धन राशि का चेक बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की रोटरी की योजना के अंतर्गत एक बालिका की कक्षा 6 से कक्षा 12 की अनुदान रही के रूप में नरिंदर लांबा को सौंपा ।
कार्यक्रम में सेंट जोसेफ के विद्यार्थी एवम अध्यापक उपस्थित रहे ।
ज्योलीकोट में सोमवार को शाम के समय एक पेड़ जड़ से उखड़कर सड़क में गिर गया । जिस कारण नेशनल हाईवे में यातायात बाधित हो गया । पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही प…
खबर पढ़ेंनैनीताल: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में मल्लीताल पंत पार्क में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में पंजीकृत टीम कुमाऊँ सांस्कृतिक कला उत्थान स…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.