रामसेवक सभा २७वें फागोत्सव का आयोजन २७ फ़रवरी से ८ मार्च तक करेगा

by Ganesh_Kandpal

Feb. 25, 2023, 9:43 p.m. [ 206 | 0 | 1 ]
<<See All News



27वां फागोत्सव का आयोजन 27 फरवरी सोमवार 8 मार्च तक किया जायेगा l श्री राम सेवक सभा में हुई पत्रकार वार्ता में बताया कि फागोत्सव का उदघाटन दोपहर 2:00 श्री राम सेवक सभा प्रांगण विधायक श्रीमती सरिता आर्य एवम पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर नीलेश आनंद करेंगे
उदघाटन पर तल्लीताल व्यापार मंडल द्वारा 27मार्च को वैष्णो देवी मंदिर समिति द्वारा होलीयारों का विशेष स्वागत किया जाएगा l जिसकी तल्लीताल व्यापार मंडल ने तैयारी भी पूरी कर ली है l उद्घाटन के बाद महिला टीमों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी l उद्घाटन मौके पर महिलाओं द्वारा तल्लीताल धर्मशाला से प्रातः 11:00 बजे होली जुलूस निकाला जाएगा जो माल रोड होते हुए मल्लीताल राम सेवक सभा प्रांगण पहुंचेगी l इस बार 23 महिला दलों द्वारा भागीदारी की जा रही है जिसमें से 10 टीमें स्थानीय है तथा 13 टीमें बाहर की प्रतिभाग कर रही हैं l श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह व जगदीश बवड़ी ने बताया कि 28 फरवरी मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे महिला होली दलों द्वारा फिर से प्रस्तुति दी जाएगी जबकि 1 मार्च को महिला बैठकी होली दोपहर 2:00 बजे से होगी l 2 मार्च को चीर बंधन व रंग धारण दोपहर 1:00 से होगा l 3 मार्च को आमल एकादशी पूजन 11:00 बजे होगा तथा स्कूली बच्चों की प्रस्तुति दोपहर 2:00 बजे से होगी l शनिवार 4 मार्च को एकल होली गायन दोपहर 2:00 से तथा 5 मार्च रविवार को श्री राम सेवक सभा के कलाकारों द्वारा 2:00 बजे अपनी प्रस्तुति दी जाएगी l उसी दिन 3:00 बजे से कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा l सोमवार 6 मार्च को दोपहर 1:00 बजे बच्चों का स्वांग तथा होली रंग जुलूस निकाला जाएगा तथा साय 4:30 बजे से पुरुष बैठकी होली होगी l पिछले वर्षो की तरह इस वर्ष भी महोत्सव के दौरान कुरमांचल बैंक के सहयोग से फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी l जो भी छायाकार इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वह श्री राम सेवक सभा के कार्यक्रमों में फोटो ले सकते प्रतियोगिता 27 तारीख से शुरू हो जाएगी l अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी फोटोग्राफी प्रतियोगिता के संयोजक हिमांशु जोशी से संपर्क कर सकते हैं l प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 7500 हजार द्वितीय स्थान को 5000 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को साडे ₹3500 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा जबकि चार सांत्वना पुरस्कार1000 भी दिए जाएंगे l इस मौके पर संरक्षक
गिरीश जोशी मक्खन विमल चौधरी भुवन बिष्ट राजेंद्र बिष्ट हिमांशु जोशी अशोक शाह प्रोफेसर ललित तिवारी मौजूद रहे। l। फागोत्सव में विभिन्न रंगों का समावेश मिलेंगे ।स्वर्गीय नवीन चंद्र साह ,प्रो एन एस राणा ,शेखर साह , लेफ्टिनेंट अंशूमन नयाल स्मृति कार्यक्रम भी फागोत्सव में होंगे । महिला दलों में प्रगति महिला होली दल लाल डांट हल्द्वानी मधुबन महिला होली दल हल्द्वानी अमरावती कॉलोनी हल्द्वानी एकता मंच सत्य विहार आरटीओ रोड हल्द्वानी पर्वतीय सांस्कृतिक कला मंच हल्द्वानी मां नंदा सुनंदा महिला होली समिति भवाली ऑल इंडिया वूमेन कॉन्फ्स भवाली जीवन वर्षा कला संगम समिति बेतालघाट जीवन वर्षा कला संगम समिति मेहरागांव मां का आशीर्वाद ज्योलीकोट गीतांजलि महिला दल अल्मोड़ा महिला होली समिति रानीखेत कृष्णा ग्राम संगठन मेहरागांव सहित स्थानीय महिला होली दाल संपूर्ण हुमन वेलफेयर सोसायटी नैनीताल पाषाण देवी महिला ग्रुप नैनीताल नैनी महिला जागृति संस्थान नैनीताल जागृत समूह नैनीताल महिला होली दल कृष्णापुर नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखा ताल धूप कोठी महिला समिति नैनीताल महिला होली समिति गेठिया नैनीताल ब्रेसाइड महिला समिति नैनीताल महिला होली समिति रामलीला ग्राउंड शेर का डाडा शामिल है।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

पूरन सिंह राठौर की कला का जिक्र कर बोले पीएम मोदी उत्तराखंड …

बागेश्वर के दृष्टि बाधित लोक विधा के जानकार पूरन सिंह राठौर का नाम रविवार को राष्ट्रीय फलक पर छा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में उस्त…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

26 मार्च से रामनगर में G20 समिट की तैयारियों को लेकर कमिश्न…

26 से 28 मार्च तक रामनगर में प्रस्तावित G20 समिट की तैयारियों को लेकर कमिश्नर ने किया निरीक्षण राज्य में प्रस्तावित G20 सम्मिट के मद्देनजर रामनगर में आयोजित …

खबर पढ़ें