by Ganesh_Kandpal
Aug. 23, 2023, 5:05 a.m.
[
298 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल 22 अगस्त : जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में नैनीताल के डीएसए मैदान का सौन्दर्यीकरण एवं सुविधाओं के विस्तार के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि डीएसए मैदान के जो भी सौन्दर्यीकरण एवम विभिन्न खेल सुविधाओं के विकास के कार्य किये जाने हैं उन्हें दीर्घकालीन प्लान के तहत बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगरपालिका ईओ को निर्देश दिये हैं कि डीएसए मैदान में वर्तमान स्थापित भवनों की वस्तुस्थिति का डेटा उपलब्ध कराने, सचिव विकास प्राधिकरण को डीएसए मैदान में स्थापित वर्तमान भवनों का सर्वे करते हुए उनमें स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें ताकि सुव्यवस्थित ढंग से सौन्दर्यीकरण के कार्यों को किया जा सके। इसके अलावा डीएम ने आरडब्लूडी के अधिशासी अभियन्ता को डीएसए मैदान के सौन्दर्यीकरण एवं विभिन्न खेल सुविधाओं के विकास के कार्यों से सम्बन्धित डिजाइन, डीपीआर आगामी 22 सितम्बर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। डीएम ने डीएसए मैदान के कार्यो की देख-रेख हेतु प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने कहा कार्यों में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता बनी रहे तथा सम्बन्धित अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, एई पंकज पाठक, आरडब्लूडी केसी जोशी, सचिव डीएसए अनिल गड़िया, ईओ नगरपालिका आलोक उनियाल, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ब्लॉक भीमताल के खैरोला पांडे, चनौती व खड़की क्षेत्र की दो महिलाओं पर हमला कर आतंक मचा चुका गुलदार आखिरकार मंगलवार की सुबह पिंजरे में कैद हो गया है। गुलदा…
खबर पढ़ेंकुमाऊं कमिश्नर श्री दीपक रावत ने मंगलवार को कलैक्ट्रेट नैनीताल में भूलेख अभिलेख कक्ष का आचानक औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आठ माह पुरानी फाइलों का क…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.