by Ganesh_Kandpal
July 17, 2022, 8:25 a.m.
[
268 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल। हरेला पर्व पर रोटरी क्लब के तत्वधान में प्रात: 9 बजे पंत पार्क से माल रोड होते हुए कैनेडी पार्किंग रैली निकाली और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया ।कार्यक्रम में रोटरी क्लब के शहर और प्रदेश के सदस्य मौजूद रहे इस दौरान संस्था के सुमित खन्ना द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया उन्होंने कहा की आज के कार्यक्रम में २०० से अधिक छात्र -छात्राओं ने भाग लिया ।वृक्षारोपण कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी के सदस्यों द्वारा भी पौधे लगाए गए। इस मौके पर क्लब के विक्रम सियाल सुभाष जैन नरेंद्र लांबा सुमित खन्ना रोटरी क्लब ने भी पौधे लगाए ।इस दौरान ऑल सेंट्स कॉलेज, सेंट जोसेफ कॉलेज, सेंट मेरिज कॉन्वेंट, मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर, शहीद सैनिक विद्यालय, लोंग व्यू पब्लिक स्कूल के लगभग ढाई सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्कूलों से आये छात्रों ने विभिन्न प्रजातिओं के फूलदार पौधे लगाएं। इस दौरान बच्चों के साथ आए शिक्षकों ने भी पौधे लगाए और पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया रोटरी क्लब पर्यावरण के चेयरमैन विक्रम स्याल ने बताया रोटरी क्लब के तत्वधान में जनहित में लगातार कार्य के जा रहे हैं और पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए हमारे क्लब की यह पहली पहल है आगे भी समय-समय पर वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने शहर वासियों को हरेला पर्व की बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान संस्था के सुमित खन्ना द्वारा भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया है। इस मौके पर विक्रम स्याल, सुभाष जैन, नरेंद्र लांबा ,सुमित खन्ना, अमनदीप ,आनंद ,जेके शर्मा, एके शर्मा ,डा. विजय किशन, राहुल ,रजत टंडन ,सुमित सेठी, राजेंद्र शाह, मोहन पांडे ,अतुल शाह , लवेश शर्मा उषा भसीन, ग्रीन आर्मी से जय जोशी, कंचन जोशी, ज्योति दुर्गपाल, रवि कुमार, सुनील चंद्र, सुरेश चंद्र, अजय कुमार, डाक्टर सरस्वती खेतवाल, मीनू बुधलाकोटी, ममता रावत सहित दर्जनों समाजसेवी स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद थे ।
उत्तराखंड के रामनगर में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है यहां अल्मोड़ा से लौट रहे बाइक सवार दो युवको पर नेशनल हाईवे कार्बेट टाइगर …
खबर पढ़ेंआज प्रशासन द्वारा सिंगल सूज प्लास्टिक इस्तेमाल करने वाले व्यापारी के यहाँ चलानी कार्यवाही करी गयी जिसके दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक तथा किस प्लास्टिक को इस्तेमा…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.