मां नयना देवी मन्दिर के पास घूसा लेपोर्ड कैंट शावक

by Ganesh_Kandpal

Sept. 3, 2022, 12:46 p.m. [ 498 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल। देररात माँ नयना देवी मंदिर में लैपर्ड कैट का शावक घुसने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। वन विभाग की टीम ने काफी देर तक शावक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन शावक के मंदिर परिसर में छुपने के बाद टीम उसे प्राकृतिक वास में उसके हाल पर छोड़कर लौट गई।

नैनीताल में माँ नयना देवी मंदिर में आजकल नन्दा देवी महोत्सव की तैयारी चल रही है। इसी बीच किसी ने नैनीझील, एन.सी.सी.और मंदिर की बाउंडरी में लैपर्ड के शावक को देखा तो आसपास हंगामा मच गया। काफी देर एक जाली के पीछे छुपे रहने के बाद शावक मंदिर परिसर में भाग गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पुलिस और वनविभाग को सूचित किया। वन विभाग के निमिश दानू ने मंदिर में पहुंचकर शावक का पीछा किया। शावक छोटे साइज का होने के कारण इधर उधर भागता नजर आया और अंत मे मंदिर परिसर में ही कहीं जाकर छुप गया। निमिश ने बताया कि शावक शिड्यूल 1 में आने वाले विलुप्तप्राय लैपर्ड कैट का है। मंदिर में काफी देर तलाशने के बाद उसे छोड़ दिया गया तांकि वो आसपास घूम रहे अपने परिवार से मिल सके। पहाड़ों में लैपर्ड कैट को कुकरी कुकरी बाघ के नाम से भी जाना जाता है। निमिश ने ये भी कहा कि पहले उन्हें मंदिर में बाघ(गुलदार)होने की सूचना आई थी लेकिन मौके पर वो लैपर्ड कैट निकली।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Accident

दो गाँव के पास केमू की बस पलटी, ३५ यात्री घायल

हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जा रही केमू की बस दो गाँव के पास अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गिर गयी, जिसमे सवार करीब 35 से अधिक यात्री घायल हो गए है, वही सूचना …

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

नैनीताल शहर से बाहर होंगी कबाड़ की दुकान, सार्वजनिक स्थलों पर …

बीते दिनों उधम सिंह नगर में कबाड़ की दुकान से हुए गैस रिसाव की घटना के बाद आयुक्त ने शहर के अंदर बनी कबाड़ की दुकानों का निरीक्षण किया जहां पर आयुक्त को क…

खबर पढ़ें