by Ganesh_Kandpal
Jan. 26, 2024, 7:10 p.m.
[
452 |
0
|
0
]
<<See All News
माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने व्यावसायिक हालातों और पर्यटन के संबंध में शासन के उच्च अधिकारियों से मुलाक़ात के क्रम में आज अध्यक्ष पुनीत टंडन के साथ उपाध्यक्ष तरुण कांडपाल और सचिव शिव शंकर मजूमदार ने उत्तराखण्ड रोडवेज़ के सचिव अरविंद सिंह हायंकी से ज़िला अधिकारी श्रीमती वंदना सिंह की उपस्थिति में राज्य अतिथि गृह नैनीताल में मुलाक़ात की ।
व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि नैनीताल में व्यवसाय के आज के हालत बेहद नाज़ुक हो चुके हैं और नव वर्ष के बेहद ख़राब पर्यटन सीजन के बाद इस समय नैनीताल में पर्यटकों की आमद ना के बराबर है। नैनीताल में पार्किंग व्यवस्था बद से बदतर हो गई है । उन्होने सु़झाव दिया कि नैनीताल में छोटी बसों को आने की अनुमति के साथ उनकी नियमित शेड्यूलिंग करा दी जाए तो यह एक अत्यंत कारगर कदम साबित हो सकता है जिससे की पर्यटक को नैनीताल में आने के साथ साथ पार्किंग व्यवस्था में भी काफ़ी मदद मिल सकती है।
व्यापार मंडल द्वारा यह भी सुझाव दिया गया की यह छोटी बसें रूसी बायपास या नारायण नगर तक चलायी जा सकती हैं या उन्हें पर्यटक को नैनीताल ड्राप करके इन दो जगहों पर पार्क किया जा सकता है जिससे की रूसी बायपास या नारायण नगर की पार्किंग स्थलों की लगातार उपयोगिता और रख रखाव भी बना रहेगा।
सचिव अरविंद हयांकी द्वारा बातचीत का संज्ञान लेते हुए नैनीताल की बड़ी समस्या पार्किंग को ले कर पॉकेट पार्किंग को विकसित करने के साथ तल्लीताल में फाँसी गघेरा आदि को तैयार करने जैसा की उनके कार्यकाल में प्रयास किया गया था की बात कही। ज़िला अधिकारी ने भी मेट्रोपोल पार्किंग के प्रपोजल को गृह मंत्रालय भेजे गया है और वहां से स्वीकृत आने का इंतज़ार है।
ज़िला अधिकारी से कहा आने वाले मई -जून सीजन के संबंध में और पॉकेट पार्किंग को किए जाने हेतु जल्द से जल्द मीटिंग बुलाने का भी आग्रह किया गया है जिस पर ज़िलाधिकारी ने फ़रवरी मध्य के बाद सभी स्टेकहोल्डर्स की मीटिंग करवाये जाने की बात कही ।
माँ नयना देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि व्यापार मंडल नैनीताल ज़िला प्रशासन के अलावा शासन और केंद्र से भी नैनीताल के पर्यटन और व्यवसाय की बढ़ोतरी के सुधार के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।
हल्द्वानी जनता मिलनकार्यक्रम में शिकायत आई थी कि रामपुर रोड स्थित रिहायशी क्षेत्र में पेंट फैक्ट्री संचालित होने पर आयुक्त द्वारा सायं स्थलीय निरीक्षण कि…
खबर पढ़ेंनैनी महिला एवम बाल विकास समिति सूखाताल में 75वा गणतंत्र दिवस हर्ष एवम उल्लास के साथ मनाया गया, मां भारती को स्वाधीनता दिलाने वाले और देश को संविधान देने…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.