by Ganesh_Kandpal
April 7, 2023, 5:30 p.m.
[
174 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल। जिला बीडी पांडे अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने में हो रही दिक्कतों से नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को महिला अस्पताल में जमकर नारेबाजी की, आशाओ कार्यकत्रियों ने मांगों को पूरा न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी । बीते लंबे समय से बीड़ी पांडे अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट अनुपस्थिति चल रहे थे जिसके बाद महीनों तक अस्पताल में आने वाले मरीज खासकर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसके बाद अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट की मांग पर बीते सोमवार से रेडियोलॉजिस्ट के आने के बाद से अस्पताल में मरीजों की भीड़ लग गई 4 दिन से अब तक कई ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं बिना अल्ट्रासाउंड के ही वापस जा रही है जिस से उनके स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ रहा है इस सम्बंध में शुक्रवार को आशा कार्यकर्ताओ ने अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए उचित व्यवस्था कराने की मांग की है।
आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने बताया कि आशा लगातार गर्भवती महिलाओं की सेवा में लगी हुई है लेकिन अस्पताल में आशाओं के साथ आने वाली गर्भवती महिलाओं लिए अल्ट्रासाउंड की कोई उचित व्यवस्था नही हैं उन्हें भी लाइन में खड़े होना पड़ रहा हैं जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा की आशा हर परिस्थिति में अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से निभाति है और लगातार महंगाई बढ़ रही है सभी कर्मचारियों का पैसा बढ़ रहा है लेकिन आशाओं को ट्रेनिंग में दिया जाने वाला पैसा अब तक उन्हें नहीं मिला है दूर दराज से आनी वाली आशाओं को अपना आने जाने का किराया खुद ही देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम वेतनमान में आशाओं से स्वास्थ विभाग सारे काम करवा रही है। इस पर जो को ट्रेनिंग में दिया जाने वाला पैसा अब तक उन्हें नहीं मिला है दूर दराज से आनी वाली आशाओं को अपना आने जाने का किराया खुद ही देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम वेतनमान में आशाओं से स्वास्थ विभाग सारे काम करवा रही है। इस पर जो पैसा मिलना चाहिए वह भी समय से नही दिया जा रहा। जिस से आशाओं को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। लगातार आशाएं परेशान होकर आंदोलन को मजबूर है अगर जल्द ही उनकी मांग पूरी नही की जाती तो समस्त आशा कार्यकत्रि उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
धरना प्रदर्शन में सुमन बिष्ट, कुसुमलता सनवाल, नीरू पुजारी, राधा रानी, हंसा खड़ायत, तुलसी, भगवती शर्मा, राधा राणा, हेमा ठठोला, कांति मनराल, विमला साह, गीता नैनवाल, पूनम आर्य, गंगा देवी, दीप अधिकारी, माधवी दरमाल, कमला बिष्ट, चम्पा जोशी, सुधा देवी आदि शामिल थी।
देहरादून। देहरादून जिले के कालसी चकराता मोटर मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से आए युवकों स्विफ्ट कार खाई में गिर गई है। इस हादसे …
खबर पढ़ेंमाननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा कालाढूंगी के लिए 95 करोड़ 08 लाख की 36 योजनाओं का लोकार्पण एवम शिलान्यास करते हुए कहा कि इन योजनाओं के …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.