by Ganesh_Kandpal
Aug. 15, 2023, 8:21 p.m.
[
410 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल। 75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सेंट जोसेफ कॉलेज ने लोंग व्यू स्कूल को 3-0 से हराया। सेंट जोसेफ ने प्रथम हाफ में 2 गोल जड़ दिए। मध्यांतर के बाद सेंट जोसेफ ने एक गोल और कर दिया। सेंट जोसेफ की तरफ से प्रत्युष भट्ट व नित्यन्त नैथानी ने 1- 1 गोल किए। मैच में निर्णायक के रूप में रेफरी ,प्रेम बिष्ट, भगवत मेर , विपिन ,अर्जुन , मनोज तिवारी रहे।
प्रतियोगिता से पूर्व छोलिया नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व आतिशबाजी की गई। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि दि नैनीताल बैंक के चेयरमैन निखिल मोहन पंत ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया इसके बाद प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसमें सेंट जोसेफ कालेज ने मध्यांतर तक 2-0 से बढ़त बनाए रखी। मध्यांतर में पहल गोल कनिष्क बिष्ट ने व 1 गोल ऑन गोल द्वारा बढ़त बनाकर रखी। अंतिम हाफ में नित्यन्त नैथानी ने 1 गोल कर टीम को अजेय बढ़त बनाकर 3- 0 से अपने स्कूल को विजय दिलाई।
संस्था द्वारा 2 वरिष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिसमे श्री एहमद शिद्दकी व श्री सुरेंद्र बिष्ट जी का प्रतीक चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के आउटस्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच प्रत्युश भट्ट सेंट जोसेफ कॉलेज व प्रॉमिसिंग प्लयेर केशव शर्मा लांग व्यू पब्लिक स्कूल रहे।
प्रतियोगिता में तृतीय स्थान लेक इंटरनेशनल स्कूल भीमताल, चौथा स्थान सनवाल स्कूल व अनुशासित टीम ट्रॉफी बिडला स्कूल नैनीताल को प्राप्त हुआ।
इस मौके सेंट जोसेफ़ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो, एलपीएस के प्रधानाचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी, निशांत स्कूल प्रधानाचार्य तारा राणा, सैनिक स्कूल प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता , नीता बोरा, पूर्व ओलंपियन राजेन्द्र रावत, पदमश्री अनूप साह, अनिल गडिया,भुवन बिष्ट ,,राजीव लोचन साह, पूर्व सभासद नीतू बोहरा, जगदीश बवाड़ी,मनोज बिष्ट, धमेंद्र शर्मा,विश्वकेतु वैद्य, कमलेश पांडे,अजय साह, आनंद सिंह बिष्ट, मोहित साह आदि तमाम लोग मौजूद थे। संचालन प्रो.ललित तिवारी ने किया।
जोशीमठ। चमोली जिले के जोशीमठ के हेलंग में चल रहे एक क्रेशर प्लांट के पास एक मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें 7 मजदूर दब गए हैं, 7 में से 3 मजदूरों को रैस्क्…
खबर पढ़ेंहल्द्वानीनैनीताल जिले के हल्द्वानी- नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो गांव के नज़दीक स्कूटी सवार दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई हादसे की सूचना मि…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.