२४ और २५ तारीक को बर्फ़बारी का औरेंज अलर्ट जारी, समस्त अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा

by Ganesh_Kandpal

Jan. 21, 2023, 3:12 p.m. [ 416 | 0 | 1 ]
<<See All News



नैनीताल 21 जनवरी मौसम विभाग देहरादून से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद में 24 जनवरी (मंगलवार) से 25 जनवरी (बुधवार) तक वर्षा एवं बर्फबारी का आरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के दृष्टिगत जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने समस्त अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश के साथ ही क्षेत्र में तैनात समस्त अधीनस्थ कार्मिकों व संसाधनों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में पेड़़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत पेड़ों के त्वरित निस्तारण के साथ सतर्कता बनाने के भी निर्देश दिए साथ ही वर्षा के उपरान्त बैराज नदियों/नालों में तेज जल प्रवाह के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों में टीमें तैनात करने के भी निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के समस्त खण्डों को भूस्खलन से संवेदनशील मार्गो पर उक्त अवधि में जे0 सी0 बी0 मशीनों एंव गैंग कार्मिकों की तैनाती 24×7 सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि जिला/परगना/विकासखण्ड एवं सम्बन्धित क्षेत्र में अधिकारियों को अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहने तथा अपने मोबाइल ऑन रखने के निर्देश दिए तथा प्रत्येक घण्टे की आपदा संबधी सूचना तहसील कंट्रोल रूम एंव जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को 05942-231178 /231179 तथा टोल फ्री नंबर (1077) पर आवश्यक रूप से सूचना देना सुनिश्चित करें।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

नैनीताल में फ़िल्माई गई फ़िल्म कन्नू का पोस्टर लांच

नैनीताल। बाल श्रमिक पर आधारित फिल्म कन्नू की शूटिंग नैनीताल की हसीं वादियों में फिल्माई गई है जिसका आज पहला पोस्टर लांच किया गया| कन्नू यह फिल्म संजय सनवाल …

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

२६ जनवरी को पूर्णतः बन्द रहेंगी शराब की दुकान

नैनीताल 21 जनवरी 2023 जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ष्याल ने बताया कि शासन से प्राप्त आदेशों के क्रम में गणतन्त्र दिवस पर 26 जनवरी 2023 को जनपद की समस्त देशी…

खबर पढ़ें