by Ganesh_Kandpal
July 26, 2023, 10:45 a.m.
[
371 |
0
|
0
]
<<See All News
रोटरी क्लब के नए अध्यक्ष नरेंदर लांबा के नेतृत्व में रोटरी द्वारा 27 जुलाई को अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । मेहरा गांव में स्तिथ रोटरी के सौजन्य से प्रदप्त मशीनों और यंत्रों का निरीक्षण इंदर शील हॉस्पिटल में प्रातः 10 बजे किया जाएगा इस अवसर पर रोटरी के वरिष्ट सदस्य मेजर डोनर अरुण शर्मा 30000 रुपए की धन राशि हॉस्पिटल में मरीजों के मुफ्त इलाज के लिए प्रदान करेंगे तत्पश्चात मंडल अध्यक्ष विवेक गर्ग , सहायक मंडल अध्यक्ष विक्रम स्याल ,रोटरी मंडल के मुख्य सचिव गौरव जैन और रोटरी क्लब नैनीताल के सभी सदस्य केनेडी पार्क स्थित ओपन जिम में जाएंगे और रोटरी सेल्फी पॉइंट में जाएंगे और माल रोड में 7 नई बेंच का उद्घाटन भी करेंगे उसके उपरांत भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में एक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया जाएगा जहां रोटरी के सदस्यों द्वारा १० आधुनिक कंप्यूटर और प्रिंटर भेंट किए गए हैं , इससे पूर्व भी रोटरी द्वारा 10 कम्प्यूटर और प्रिंटर सीआर एस टी इंटर कॉलेज में भी दिए गए थे और एक कंप्यूटर लैब की स्थापना की गई थी ।
इसी दिन दोपहर 1.15 बजे बोट हाउस क्लब में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जहां मोहन लाल शाह बालिका विद्यालय की 5 छात्राओं को विशेष सम्मान दिया जाएगा इन पांचों छात्राओं की कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई लिखाई यूनिफॉर्म आदि की जिम्मेदारी रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा ली गई है इस अवसर पर रोटरी क्लब नैनीताल के अध्यक्ष नरेंदर लांबा द्वारा इन 5 छात्राओं की पूरे साल की फीस की धनराशि का चेक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मीता व्यास को सोपा जाएगा ज्ञात हो इस धनराशि को समस्त रोटरी नैनीताल के सदस्यों द्वारा और अन्य लोगों के सहयोग एवम सौजन्य से जुटाया गया और बीपीएल छात्राओं को उपलब्ध कराया गया है ।
इसी शंखला में सायं 5 बजे 27 जुलाई को रोटरी क्लब नैनीताल की वर्ष 2023 _24 की कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बोट हाउस क्लब में सायं 7 बजे से आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर नए अध्यक्ष नरेंदर लांबा, नई सचिव अनु लांबा और कार्यसमिति के सभी सदस्यों को मंडल अध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई जाएगी ।
रोटरी क्लब नैनीताल की प्रेस वार्ता दिनांक 27 जुलाई को बोट हाउस क्लब में 1.15 बजे दिन से आयोजित की जाएगी ,
प्रेस वार्ता को कानपुर से पधारे रोटरी मंडल 3110 के अध्यक्ष विवेक गर्ग जी संबोधित करेंगे ,
हल्द्वानी - जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में मेट्रोपोल में पार्किग बनाने, यातायात व्यवस्था हेतु सड़क चौड़ीकरण के अलावा अन्…
खबर पढ़ेंडी एस बी परिसर के डा राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान कीएल एल एम तृतीय सेमेस्टर की दो छात्राओं समीची कांडपाल ,मेघा कन्याल ने यू जी सी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.