by Ganesh_Kandpal
June 4, 2022, 9:48 p.m.
[
373 |
0
|
2
]
<<See All News
माल रोड से होते हुए कीर्तन जत्थे ने भजन कीर्तन पेश कर संगत को निहाल किया। रणजीत अखाड़ा रूद्रपुर के द्वारा हैरतअंगेज करतबो का प्रदर्शन किया गया,नगर कीर्तन में अपर माल रोड 12बजे से शाम 5 बजे तक वाहनो के लिय पूरी तरह प्रतिबंधित रही । पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात डायवर्जन की व्यवस्था कर यातायात सुचारु किया गया परन्तु नगर कीर्तन के दौरान नगर के प्रवेश द्वार पर पर्यटक वाहनों रोकने कारण लोगो को घंटो का इंतजार भी करना पड़ा।
शहादत दिवस पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए। कोरोना काल में दो वर्षों तक शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन का आयोजन नहीं हो पाया था जिस कारण इस वर्ष नगर कीर्तन को भव्य रूप दिया गया । इस दौरान गुरुद्वारे में भजन कीर्तन के साथ ही गुरु ग्रंथ साहब के पाठ पढ़े गए। जिसके बाद नगर कीर्तन का आयोजन किया गयानगर कीर्तन में कीर्तनी जत्थे, कतका पार्टी और झांकियों में मौजूद सिख समुदाय के लोगों ने नगर कीर्तन बढ़चडकर भागीदारी की।
इस मौके पर गुरु सिंह सभा के सचिव अमरप्रीत सिंह ने बताया कि सिख समुदाय में गुरुओ की शहादत को भी उत्सव के रूप में मनाने की परंपरा है।
कोरोना काल के दौरान में दो वर्षों तक नगर कीर्तन का आयोजन नहीं हो सका जिस कारण इस वर्ष नगर कीर्तन को भव्य स्वरूप देने का प्रयस किया गया इस मौके पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा अध्यक्ष जोगेन्दर सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, जसमीत सिंह, जगजीत सिंह, संदीप सिंह, अमरदीप सिंह, गगनदीप सिंह समेत अनेको सिख समुदाय के अनुयायी शामिल थे।
रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने यूपी से कार में आ रहे नशे के इंजेक्शनों की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने कार को सीज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में ब…
खबर पढ़ेंउधारी के 500 रुपये मांगने पर बाप,- बेटे ने एक व्यक्ति को इतना पीटा कि सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में आक्र…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.