मल्लीताल में ब्रिटिशकालीन भवन में भीषण आग — सरस्वती शिशु मंदिर राख, कई भवनों को भारी नुकसान
December 09, 2025
•
234 views
दुर्घटना
नैनीताल: जिला मुख्यालय नैनीताल के मल्लीताल स्थित चीना बाबा चौहराहे के पास मंगलवार देर शाम एक ब्रिटिशकालीन भवन में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में भवन में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वहीं दीना होटल, पॉपुलर टेंट हाउस, नैनीताल कंप्यूटर सेंटर सहित आसपास के कई हिस्से भी आग की चपेट में आ गए।
सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि
शाम के समय सरस्वती शिशु मंदिर के कमरों से धुआँ उठता देखा गया। भवन में मौजूद लोगों ने अग्निशमन यंत्रों से आग नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन भवन लकड़ी का होने के कारण कुछ ही मिनटों में आग विकराल हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। साथ ही अन्य स्थानों से भी वाहनों को बुलाया गया।
कड़ी मशक्कत के बाद करीब साढ़े आठ बजे आग कुछ हद तक नियंत्रित हो सकी, लेकिन धुएँ का गुबार देर 
रात तक उठता रहा।
जानकारी के अनुसार, आग से प्रभावित यह भवन अशोक साह और आलोक साह ‘बॉबी’ का है।
अशोक साह इन दिनों पैर में चोट के कारण हल्द्वानी में रह रहे हैं।
आग में भवन से जुड़ी कई इकाइयाँ प्रभावित हुईं, जिनमें—
• सरस्वती शिशु मंदिर
• पॉपुलर टेंट हाउस
• दीना होटल
• नैनीताल कंप्यूटर सेंटर
जानकारों के अनुसार, हाईकोर्ट गेट के पास स्थित फायर हाइड्रेंट की पानी लाइन में कम फोर्स होने से आग बुझाने में देरी हुई, जिससे नुकसान हुआ
घटना स्थल पर पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मोर्चा संभाला।
बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी सक्रिय रूप से आग बुझाने में सहायता
मल्लीताल क्षेत्र में इससे पहले भी कई ब्रिटिशकालीन भवन आग की भेंट चढ़ चुके हैं। कुछ माह पूर्व मोहन को. स्थित लंदन हाउस भी इसी तरह की आग में जलकर खाक हो गया था।
प्रशासन द्वारा नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया गया है। अधिकारी देर रात तक मौके पर मौजूद रहे।


Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!