कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी व महासचिव प्रो. युगल जोशी सहित पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित
December 10, 2025
•
130 views
शिक्षा
नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के चुनाव आज चुनाव अधिकारी जगदीश पपने की देखरेख में शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुए। कूटा संविधान के अनुसार दिसंबर माह में आयोजित इन चुनावों में कार्यकारिणी का कार्यकाल 2025–2028 तक निर्धारित है। इस बार सभी पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
चुनाव अधिकारी ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
✨ निर्वाचित पदाधिकारी
• प्रो. ललित तिवारी – पाँचवीं बार अध्यक्ष
• डॉ. दीपक कुमार – तीसरी 
बार उपाध्यक्ष
• प्रो. नीलू लोदियाल – दूसरी बार उपाध्यक्ष
• प्रो. युगल जोशी – महासचिव
• डॉ. संतोष कुमार – दूसरी बार संयुक्त सचिव
• डॉ. शिवांगी चनियाल – कोषाध्यक्ष
• डॉ. कुबेर गिनती – संयुक्त सचिव
• प्रो. अनिल बिष्ट, प्रो. दीपिका गोस्वामी, डॉ. अशोक कुमार (संगीत) – कार्यकारिणी सदस्य
नव निर्वाचित कूटा कार्यकारिणी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ. कपिल खुलबे, संतोष कुमार, गोपाल बिष्ट सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।


Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!