नैनीताल चिड़ियाघर में हिमालयन बर्ड कंज़र्वेशन वीक की शुरुआत
December 11, 2025
•
40 views
शहर
नैनीताल: उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान नैनीताल में 11 दिसंबर से 14 दिसंबर तक हिमालयन बर्ड कंज़र्वेशन वीक की शुरुआत हो गई है। यह कार्यक्रम नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल प्राणी उद्यान तथा नेचर फ़ाउंडेशन और नेचर अवेयरनेस एंड एडवेंचर ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। चार दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए बर्ड वॉचर्स क्षेत्रीय यात्राओं के माध्यम से दुर्लभ पक्षियों का अध्ययन और सूचीकरण करेंगे।
वन क्षेत्राधिकारी जी.बी. पन्त ने बताया कि इस आयोजन में देश के 9 राज्यों से कुल 34 चयनित बर्ड वॉचर्स और 8 टीमें भाग ले रही हैं। इन प्रतिभागियों का चयन नेचर अवेयरनेस एंड एडवेंचर ट्रस्ट द्वारा किए गए सर्वेक्षणों के आधार पर किया गया है। प्रतिभागी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से पहुंचे हैं।
चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान टीमें नैनीताल, आसपास के वन क्षेत्रों और जैव विविधतापूर्ण स्थलों पर जाकर पक्षियों की प्रजातियों का अवलोकन व सर्वे कर सूची तैयार करेंगी। 
आयोजन में हिमालयन बायोटेक्निकल इंस्टीट्यूट नारायणनगर, देहरादून, रुड़की, बरेली, नैनीताल, मुरादाबाद, हल्द्वानी और काशीपुर की टीमें शामिल हैं।
उद्घाटन अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी जी.बी. पन्त, वन क्षेत्राधिकारी (पशुपालन) अरविंद कुमार, वन आरक्षी नितिन भट्ट, वन आरक्षी आनंद सिंह सहित नैनीताल प्राणी उद्यान और विभिन्न वन क्षेत्रों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रजनी रावत द्वारा किया गया।


Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!