हल्द्वानी: भव्य नज़र आएगा कालू सिद्ध मंदिर नए स्थान पर मंदिर निर्माण शुरू करने से पूर्व विधिवत पूजा

by Ganesh_Kandpal

Nov. 21, 2024, 4 p.m. [ 244 | 0 | 0 ]
<<See All News



भव्य नज़र आएगा कालू सिद्ध मंदिर

हल्द्वानी नगर के प्रसिद्ध कालू सिद्ध मंदिर की विभिन्न प्रक्रियाएं शुभमुहूर्त में आधिकारिक रूप से शुरू हो गई हैं। मंदिर के निर्माण को भव्य रूप देने की योजना बनाई गई है, और इस स्थान को आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक दृष्टि से और अधिक महत्वपूर्ण बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

वर्तमान में यह मंदिर नैनीताल रोड पर स्थित है। लेकिन बढ़ते यातायात और भक्तों की सुविधाओं के लिए इसे एक नए स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। इस स्थान परिवर्तन का मुख्य कारण वर्तमान स्थल पर बढ़ती समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर के लिए एक सुगम और शांत स्थान सुनिश्चित करना है।

इस पर प्रशासन ने मंदिर के महंत कालू गिरी महाराज से वार्ता की थी, जिसमें मंदिर को इसी स्थान पर लगभग 30 फीट पीछे शिफ्ट करने पर सहमति बनी थी। इसी क्रम में बुधवार को मंदिर से सटे प्रांगण में महंत कालू गिरी महाराज की देखरेख में नए स्थान पर मंदिर निर्माण शुरू करने से पूर्व विधिवत पूजा अर्चना एवं शिलान्यास किया गया।

अब प्रस्तावित स्थल पर नया भव्य मंदिर बनेगा, इसका मुख्य द्वार नैनीताल रोड के बजाय कालाढूंगी रोड की तरफ होगा। इसका डिजाइन भी बनकर तैयार हो चुका है। शिलान्यास के बाद अब जल्द से जल्द निर्माण शुरू होगा और मंदिर बनने के बाद विधिवत् पूजा अर्चना के बाद देवी-देवताओं को नए मंदिर भवन में प्रतिष्ठित किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा आदि मौजूद रहे।
लगभग 200 वर्ष पुराना कालू सिद्ध मंदिर हल्द्वानी के रक्षक और घंटी वाले मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है। यह आस्था का प्रमुख केंद्र है, सिर्फ हल्द्वानी नहीं बल्कि समूचे कुमाऊं से आने वाले लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं। मान्यता है कि यहां पूरी आस्था से गुड़ की भेली अर्पित करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है।

लोनिवि अधिकारियों के अनुसार, यहां से मुख्य बाजार के लिए रोड इस वजह से सड़क पार करने के लिए लोग निकलते हैं जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित होता है। इस वजह से यहां 4.62 करोड़ का एक फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा इसका प्रस्ताव भी तैयार किया गया है।

कालू सिद्ध बाबा के नाम से गोशाला का नामकरण

कालू सिद्ध बाबा को गोशाला बनाना चाहते थे, यह उनकी हार्दिक इच्छा थी। इसको देखते हुए प्रशासन ने गंगापुर कबडवाल में प्रस्तावित गोशाला में कालू सिद्ध बाबा के नाम से रखने पर भी विचार किया है। इसके अलावा मंदिर में पीपल के पेड़ को भी रिलोकेट किया जाएगा

मंदिर की नई संरचना को भव्य और आकर्षक रूप देने के लिए वास्तुकला और निर्माण की उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। इसके पूर्ण होने के बाद, देवता की मूर्ति की स्थापना और धार्मिक पूजा-अर्चना के कार्यक्रम आयोजित होंगे। निर्माण में स्थानीय परंपराओं और आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।

इस परियोजना में स्थानीय प्रशासन और समाजसेवी संगठनों का भी योगदान है। मंदिर की नई संरचना न केवल धार्मिक महत्व को बढ़ाएगी, बल्कि यह क्षेत्र के सांस्कृतिक और पर्यटन विकास में भी सहायक होगी।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

नैनीताल:बालिकाओं द्वारा असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण" विषय मे…

नैनीताल में आज से संवेदीकरण कार्यशाला GGIC स्कूल, नैनीताल से शुरू हुई। महिला एवम बाल विकास विभाग नैनीताल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत "बा…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

नैनीताल में पुलिस, पालिका व आरटीओ ने चलाया अभियान

नैनीताल में पुलिस, पालिका व आरटीओ ने चलाया अभिया नैनीताल: नगर में बुधवार को पुलिस, आरटीओ और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने अनियमितताएं पाए जाने पर टैक्स…

खबर पढ़ें